Vaibhav Suryavanshi की क्रिकेट जर्नी: 14 साल का लड़का, अपने IPL मैच के पहली ही बाल पर 6 , गरीब किसान के बेटे से भारत U-19 स्टार तक की जर्नी 

Photo of author

By Reyaz Haque

IPL Mega Auction 2025 – 1 करोड़ 10 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने नाम किया था

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल मैच में बल्लेबाजी करते हुए
वैभव सूर्यवंशी मैच के पहली ही गेंद पर 6 लगते हूवे

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनका बेस प्राइस महज़ 30 लाख था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) बोली लगाई , और दिल्ली कैपिटल्स से ज़ियादा बढ़ कर के राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगा कर के वैभव अपने नाम कर लिया। जब रजथान रॉयल्स ने उन्हें जब 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगाई थी तब वो सिर्फ 13 साल के थे, और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सब से काम उम्र क्रिकटर थे। आईपीएल जब नीलामी हुवी तो उस वक़्त “आज तक” न्यूज़ चैनल से बात करते हुवे उन्हों ने  कहा था की करोड़ पति बनने से ज़ियादा ख़ुशी उन्हें राहुल द्रविड़ से कोचिंग लेने का मौक़ा मिलेगा।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी? गरीबी से लेकर IPL तक का सफर

वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर मोतीपुर में एक गरीब किसान परिवार में 27 मार्च 2011 को पैदा हुवे, उनके पिता का नाम संजीव है जो एक किसान हैं,  वैभव की उम्र जब सिर्फ 5 साल की थी उसी वक़्त से उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट की प्रैक्टिस करनी शुरू केर दी थी, और वैभव के हुनर और क्रिकेट के परति  जूनून को देखते हुवे कोरोना काल में भी तमाम चुनौतियों के डट केर मुकाबला करते कर के उनके पिता ने घर पर ही नेट लगवा दिया ताकि वैभव का ट्रैंनिंग मिस न हो।

वैभव की क्रिकेट जर्नी

वैभव की मेहनत और लगन और क्रिकेट की परति जूनून और पैशन देख केर के उनके पिता 9 साल की उम्र में उनका समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमिक में ज्वाइन करवा दिया ताकि वैभव की क्रिकटिंग स्किल और निखर केर सामने आसके। वैभव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हॉवे कहा की , “दो साल छह महीने प्रैक्टिस करने के बाद, मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया। लेकिन काम उम्र होने के कारन मुझे मैच में खेलने का मौक़ा तो नहीं मिला, लेकिन उस वक़्त के कोच मनीष ओझा सर के कोचिंग करने का मुझे मौक़ा मिला, और आज मैं जो कुछ भी हूँ उन्ही की बदौलत हूँ”.

कैसा रहा अब तक का क्रिकेट जर्नी

जनवरी 2024 को 12 साल 286 दिन के  वैभव ने बिहार की तरफ से खेलते हुवे एलीट ग्रुप बी मुक़ाबले में 2023-24 में मुंबई के खिलफ पटना में फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू कर इतिहास रच दिया, उसके बाद दिसंबर 2024 में विजय हज़ारे ट्रॉफी में मध्ये प्रदेश  के खिलाफ लिस्ट A क्रिकेट में डेब्यू करते हुवे सब से यंगेस्ट क्रिकेटर बन गए। इससे पहले बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने वीनू मांकड ट्रॉफी में राज्य के लिए पांच मैचों में लगभग 400 रन बनाए हैं।

भारतए अंडर 19 टीम में सिलेक्शन

बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने बिहार के अलग अलग अस्तर पर नाम कमाने के बाद वैभव का सिलेक्शन टीम इंडिया बी अंडर -19 टीम में चुना गया जिस में इंडिया ए , बांग्लादेश और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमें भी शामिल थीं। इस सीरीज में वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 रन बांग्लादेश के खिलफ शून्य रन बनाए।

लेकिन फिर उसके बाद इस खिलाडी ने युथ टेस्ट मैच में भारतीय अंडर -19 टीम के लिए चेन्नई में ऑस्ट्रलिये के खिलाफ पहले ही मैच में शतक जड़ते हुवे शानदार 104 रनों की पारी खेली जिस में 5 छक्के और 11 चौके शामिल थे।
वैभव सूर्यवंशी यहीं नहीं रुके बल्कि अंडर -19 एशिया कप में खेलते हुवे भारत को फाइनल में पहुँचाने में अहम् भूमिका थी, जिस में 2 फ़िफ़्टी के साथ टूर्नामेंट में सेकंड हाईएस्ट स्कोरर थे, जिस में श्रीलंका के खिलफ बना या गया सेमि फाइनल में एक फिफ्टी भी शामिल है। उस टूर्नामेंट में वैभव ने 5 मैचों 177 रन 44 के एवरेज से बनाया।

वैभव के नाम एक ट्रिपल सेंचुरी 332 भी शामिल है जो उन्होंने रणधीर वर्मा अंडर 19 परतियोगिता में बनाए। अभी तो यह सिर्फ शुरुवात है, उम्मीद है के यह टैलेंटेड खिलड़ी आने वाले दिनों में और बेहतर क्रिकेटर के तौर पर उभरेगा और भारत की तरफ से नीली जेर्सी में भी खेलते हुवे दिखेगा।

“वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट यात्रा से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए हमें फॉलो करें! कमेंट में बताएं: क्या यह युवा सितारा भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा?”

 

Leave a Comment