INDIA A vs ENGLAND A : INDIA A और ENGLAND A के बीच चल रहे अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस में स्थित स्पिटफायर ग्राउंड पर चल रहे मैच में करुण नायर ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का दमखम दिखते हुवे 186 रनों की नाबाद पारी खेलते हुवे India A को एक मज़बूत स्तिथि में पंहुचा दिया, वहीँ सरफ़राज़ खान ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुवे 92 रनो की पारी खेल कर सेलेक्टरों को भी चौंका दिया है. साथ ही ध्रुव जुरेल की पारी ने भी इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को खूब परीशान किया, रिपोर्ट लिखे जाने तक इंडिया ए 409 /3 रन बना कर एक मज़बूत स्तिथि में दिख रही है.
शुरुआती झटकों के बाद मजबूत वापसी
इस से पहले शुक्रवार 30 मई से शुरू हुवे दो चार दिवसीय मैच इंडिया ए और इंग्लैंड लायन के बीच खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मैच मैच में इंडिया ए को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया गया, लेकिन खेल के शुरू होने के साथ ही इंडिया ए की शुरुवात अच्छी नहीं रही, और उसके 2 विकेट जल्दी जल्दी पेवलियन लौट गए, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन महज़ 17 गेंदों पर 8 रन (2 चौके ) और जैस्वाल 55 गेंदों पर 24 रन (3 चौके और एक 6 ) पर चलते बने. लेकिन फिर 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए करुण नायर और चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए सरफ़राज़ खान दोनों ने मिल कर पारी को संभाला, और चौथे विकेट के लिए 181 रनो की पार्टनरशिप की. लेकिन फिर Tea Break के बाद जल्दी ही सरफ़राज़ खान बिना कोई रन जोड़े 119 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेल कर अपना विकेट गवां बैठे.
फिर नायर का साथ देने आए धुर्वे जुरेल ने भी अपने हाथ आज़माए, उन्होंने भी मौके का बखूभी फ़ायदा उठाते हुवे 82 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक 6 भी शामिल है.

करुण नायर ने नाबाद शतक ठोंक टेस्ट में अपनी दावेदारी मज़बूत की
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रेटायर्मेंटस के बाद Test Team में उनकी जगह की भरपाई करने के लिए सेलेक्टरों के सामने करुण नायर ने शतक ठोंक कर एक मज़बूत दावेदारी पेश की है, करुण नायर 8 साल बाद Test Team में वापसी कर रहे, हैं, और उन्होंने अपने सिलेक्शन का जशन शतक ठोंक कर मनाया है.
33 वर्षीय नायर लम्बे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुवे और सेलेक्टरों के फैसले को सही साबित करते हुवे 155 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, और अभी भी वो 246 गेंदों पर 24 चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 186 रन बना कर क्रीज़ पर हैं। करुण नायर का का यह उनका 24वां प्रथम श्रेणी शतक है, नायर ने अपनी इस बेहतरीन पारी को 24 चौकों और एक बेहतरीन छक्के से सजाया है, अभी नायर को 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज में सेलेक्ट किया गया है, और उनको 18 सदस्य टीम में जगह मिली है, और यह शतक ऐसे मौके पे आया है जब इंडियन टीम के सेलेक्टर्स 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपने विकल्पों पे विचार करेगी।
सरफ़राज़ का सेलेक्टरों को करारा जवाब
अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जैस्वाल के जल्दी आउट हो जाने के बाद 17वीं ओवर में आए सरफ़राज़ ने थोड़ा संभल कर खेलना शुरू किया और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया, और फिर सेट हो जाने के बाद अपने अंदाज़ में खेलते हुवे 81 गेंदों पर पहले 50 रन की पारी खेली, और फिर अपनी पारी क़ो बखूबी करुण नायर के साथ आगे बढ़ाते हुवे टी ब्रेक तक 119 गेंदों (13 चौके) में 92 रन बना कर आउट हो गऐ।
केंटबरी में चल रहे दो चार दिवसीय unofficial टेस्ट मैच में सरफ़राज़ ने कमाल का परफॉरमेंस दिखते हुवे पहले 84 गेंदों में अपनों अधूर शतक पूरा किया, फिर अपनी पारी को और तेज़ करते हुवे अगले 42 रन महज़ 31 गेंदों में ठोंक दिया, उन्होंने अपनी पारी में 13 जबरदस्त चौके लगाए.
सरफ़राज़ एक युवा और उभरते हुवे खिलाडी हैं , 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए उनके चुने जाने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन Test team में उनके सेलेक्ट न होने पर Fans ने सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए थे, और फिर सरफ़राज़ ने अपनी इस पारी से एक दमदार मैसेज सेलेक्टरों को दिया है और बताया है की वो कियों Test Team में Deserve करते हैं।
ध्रुव जुरेल की पारी भी रही अहम, बनाए 82 रन
नायर के साथ क्रीज पर मौजूद ध्रुव जुरेल ने भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 82 रनों की नाबाद पारी खेली। जुरेल की यह पारी टीम के स्कोर को 400 के पार ले जाने में काफी मददगार साबित हुई।
India A vs England A Match की Live Streaming कहाँ देखें?
शुक्रवार से start हुए 2 चार दिवसीये मैच की Live Streaming इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के official वेबसाइट पर देख सकते हैं या फिर नीचे दिए गए (जो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का वेबसाइट का लिंक है) यहाँ पर क्लि कर डायरेक्ट मैच का आनंद ले सकते हैं
England Cricket Board Official Website
🏏 Watch free LIVE Cricket now! 🍿
— England Cricket (@englandcricket) May 30, 2025
🦁 England Lions v India A 🇮🇳
📝 Sign in now to watch for free 👇