Heavy Rainfall In Bangalore: भारी बारिश से बंगलुरु हुआ बेहाल, Orange Alerts जारी

Photo of author

By Reyaz Haque

Bangaloru News: आईटी सिटी के नाम से मशहूर बंगलुरु में Heavy Rainfall, तेज़ आंधी – तूफ़ान और भारी बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिस से सामान्य जिंदगी उथल पथल सी हो गई है, शनिवार शाम से बंगलुरु और कर्नाटका के कई इलाकों में भरी बारिश की वजह से हर जगह जलजमाव है, शनिवार शाम से शुरू हुवी बारिश देर रात तक चलती रही, और आज सोमवार को भी भारी बारिश गरज के साथ होने की शंका जताई जारही है.

बंगलुरु की निचली इलाकों में जलभरव की वजह से ऐसी स्तिथि पैदा होगई है कि पानी गुठने तक भरा हुवा है, सड़कें, गल्यां, नाले, मैदान सब एक छोटे तालाब की सूरत इख्तियार कर लिए हैं।
आप को बाते चलें की Sunday शाम की बारिश लगातार 6 घंटों तक चलती रही, और आज सुबह सोमवार को भी बारिश को देख केर लोगों का अंदाजा है की यह साल का सब से भरी बारिश है, Karnataka State Disaster Monitoring Cell के अनुसार Kengeri में 132 mm , जबकि Vaderahalli में 131 और दुसरे छेत्रों में 100 mm बारिश होइ है।

मौसम विभाग (IMD ) के अनुसार 20 मई तक भारी गरज के साथ बारिश होने की आशंका है, और कुछ इलाकों में भारी गरज के साथ तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. और यह भी चेताया है की हलकी बिजली बाधित होसकती है, यातायात संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं.

Karnataka State Disaster Monitoring Cell issue alerts

Leave a Comment