Bangaloru News: आईटी सिटी के नाम से मशहूर बंगलुरु में Heavy Rainfall, तेज़ आंधी – तूफ़ान और भारी बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिस से सामान्य जिंदगी उथल पथल सी हो गई है, शनिवार शाम से बंगलुरु और कर्नाटका के कई इलाकों में भरी बारिश की वजह से हर जगह जलजमाव है, शनिवार शाम से शुरू हुवी बारिश देर रात तक चलती रही, और आज सोमवार को भी भारी बारिश गरज के साथ होने की शंका जताई जारही है.
बंगलुरु की निचली इलाकों में जलभरव की वजह से ऐसी स्तिथि पैदा होगई है कि पानी गुठने तक भरा हुवा है, सड़कें, गल्यां, नाले, मैदान सब एक छोटे तालाब की सूरत इख्तियार कर लिए हैं।
आप को बाते चलें की Sunday शाम की बारिश लगातार 6 घंटों तक चलती रही, और आज सुबह सोमवार को भी बारिश को देख केर लोगों का अंदाजा है की यह साल का सब से भरी बारिश है, Karnataka State Disaster Monitoring Cell के अनुसार Kengeri में 132 mm , जबकि Vaderahalli में 131 और दुसरे छेत्रों में 100 mm बारिश होइ है।
मौसम विभाग (IMD ) के अनुसार 20 मई तक भारी गरज के साथ बारिश होने की आशंका है, और कुछ इलाकों में भारी गरज के साथ तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. और यह भी चेताया है की हलकी बिजली बाधित होसकती है, यातायात संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं.

The aftermath of yesterday’s heavy rain is devastating. Many are still struggling to drain water from their homes. It’s heartbreaking to witness. pic.twitter.com/LW9hRd7PG6
— SIKAOFFICIAL🦍 (@SIKAOFFICIAL1) May 19, 2025
IMD forecasts heavy rain in Bengaluru until Thursday. I urge civic authorities to activate emergency plans: clear drains, deploy quick-response teams, monitor low-lying areas, set up helplines and ensure public safety. Timely action can prevent avoidable hardship. pic.twitter.com/Dmxjhi2V1G
— P C Mohan (@PCMohanMP) May 19, 2025