नई दिल्ली: सीजन के बीच में MS Dhoni फिर से संभालेंगे CSK की कमान कियों की Ruturaj Gaikwad IPL के बाक़ी बचे मैचों से वो बाहेर हो गए हैं। ऐसे में अब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर पिछले पंजाब किंग्स से मैच के खिलाफ मुकाबले में ही संश्य था कि वह नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अंतिम समय में उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था और वह टॉस के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन मैच में फिर से उनकी चोट उभर गई जिसके कारण अब वह सीएसके के लिए इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
याद रहे की महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने पांच बार आईपीएल अपने नाम किया है। ऐसा दूसरी बार होगा जब कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी को बीच सीजन में टीम की अगुवाई करनी पड़ रही है। इससे पहले आईपीएल 2022 में भी ऐसा हुआ था। धोनी ने आईपीएल 2021 के बाद सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रविंद्र जडेजा को कमान मिली थी, लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था, जिसके कारण उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में फिर धोनी ने बीच में टीम की कप्तानी संभाली थी।

MS Dhoni पहले Uncapped captain बने
मस धोनी के करियर में एक और किरीतिमान जुड़ गया है, और वो पहले uncapped captain बन गए हैं, उनसे पहले किसी ने भी ये कारनामा नहीं किया है. बता दें कि आईपीएल 2025 में वह अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. पुराने नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट न खेला हो, या उसका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में न हो, तो उसे कोई भी टीम रिटेन नहीं कर पाएगी.